Monday, July 25, 2016

डी.एम.आईं. टेस्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन एवं ऍन.एल.पी. पर आयोजित सेमिनार संपन्न :

फरीदाबाद स्थित कार्यालय में इंस्प्रेसन टेक्नोलॉजी के सौजन्य से "डी.एम.आईं.टी., मिड ब्रेन एक्टिवेशन, ऍन.एल.पी" पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। मौके पर मुख्यातिथि के रूप में भाग्यशीला माइंड एकेडमी एन्ड कन्सल्टेंट्स प्रा.लि. से डॉ संतोष भरद्वाज(एम.डी.) अतिथि विशेष चन्द्रशेखर प्रसाद (सी.ई.ओ.) एवं आनद मोहन (कन्सल्टेंट) विराजमान थे।


चन्द्रशेखर प्रसाद ने वर्तमान शिक्षा पद्धति के खामियों से बचने के उपाय सह  'डर्मेटाग्लाफिक्स मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट' के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए 'ब्रेन मैपिंग' के वैज्ञानिक कारण व तकनीक से लोगो को अवगत कराया। जीवन के विभिन्न क्षेत्रो में इससे होने वाले फायदे से रु-ब-रू कराया। अब तक लोग ये जानते है की हर व्यक्ति को अपने रूचि के अनुसार पढाई व नौकरी करनी  चाहिए लेकिन व्यक्ति की रूचि क्या है यह जानने और समझने में वर्षों लग जाते हैं।  सही समय पर सही जानकारी व्यक्ति के लिए लाभप्रद होता है। डी.एम.आई.टी.के माध्यम से छात्र या व्यक्ति विशेष को अपने जन्मजात प्रतिभा, रूचि, कार्य दक्षता, शिखने की पद्धति व क्षमता, व्यक्तित्व के प्रकार, आई.क्यू., इ.क्यू.,ए.क्यू. और सी.क्यू. के साथ-साथ सम्बंधित कैरियर विकल्प ज्ञात कर पान सम्भव है।



डॉ  भारद्वाज ने लोगो को "मिड ब्रेन एक्टिवेशन, एवम ऍन.एल.पी"  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया। अगर बच्चा मिड ब्रेन एक्टिवेटेड है तो वह बंद आँखों से भी कार्ड पर लिखा चीज व रंग या बने इमेज को बता सकता है ।डॉ  भारद्वाज के निर्देशानुसार वर्ग आठ की आशा कुमारी जो मिड ब्रेन एक्टिवेटेड है उन्होंने बंद आँखों से ये सब कर दिखाई। लोगो ने उत्सुकतापूर्वक जेब से नॉट निकल कर दिया आशा ने बंद आँखों से नॉट को पहचान कर उसका सीरियल नंबर भी बताया। लोगों ने अपनी संतुस्ती के लिए कई प्रकार से जान किये और आशा ने बंद आँखों से सब सही बता दिया।यह देख सभी उपस्थित दर्शक हतप्रभ थे। डॉ भारद्वाज ने बताया की यह पांच से पन्द्रह वर्ष के बच्चे लिए मिड ब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग कोर्स  के बाद ऐसा कर सम्भव है। डॉ  भारद्वाज मिड ब्रेन एक्टिवेशन, एवं ऍन.एल.पी, ब्रेन-माइंड पवार ट्रेनर, क्लीनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट हैं।

साथ ही आनन्द मोहन ने इक्षुक लोगो का डी.एम.आई. टेस्ट अवलोकन व काउंसिलिंग किया। मि. आनद  ने लोगों की बात सुनी, लोगों को रिपोर्ट दिखाया, समझाया साथ ही काउंसिलिंग के दौरान व्यक्तिगत उलझन दूर करते हुए सह कैरियर चयन में सही मार्गदर्शन किया। लोगों ने डी.एम.आई. टेस्ट के सन्दर्भ में संतुष्टि और सहमति बताते हुए कहा की यह टेस्ट आज हर किसी को करना चाहिए,ये आज लोगो की जरुरत है। सभी ने कार्यक्रम के आयोजक प्रीति गुप्ता (एम्.डी.- इंस्प्रेसन टेक्नोलॉजी) एवं उसकी टीम को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रशंसा की।