Friday, January 9, 2015

स्वच्छ भारत अभियान- 2014

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, शिक्षित भारत के सपनों को शत प्रतिशत साकार करने के उद्देश्य से नवयुवक कल्याण समिति, मुखियापट्टी द्वारा आयोजित बैठक में निर्णयानुसार इस समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं सचिव नरेश कुमार कुमार के बदले नए अध्यक्ष के रूप में नरेश कुमार प्रसाद को एवं चन्द्रशेखर प्रसाद को सचिव के रूप में चयनित किया गया| और आगे की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने हेतु कार्यभार सौंपी गयी| समिति के युवओं  ने स्वच्छ भारत अभियान चलाने का निर्णय दिनांक 01/11/2014 को लिया| ताकि समाज का चहुँमुखी विकास के लिए आम नागरिकों व महिलाओं में जागरूकता लायी जा सके | 
     नेहरू युवा केंद्र मधुबनी से संबद्ध समिति के सचिव चन्द्रशेखर प्रसाद व अध्यक्ष ने बताया कि देश की सेवा, लोगों की सेवा के लिए किसी मुकुट या सिंहासन की आवश्यकता नहीं| सामाजिक कर्तव्य हम आम आदमी के रूप में ही कर सकते है| इसके लिए हमें समाज के बीच से ही गाँधी या सुभाष चाहिए| आज देश को परिवर्तन चाहिए, साथ ही लोगों के द्वारा उठाये गए कदम और इसकी शुरुआत हम अपने-अपने घरों से, अपने आप में परिवर्तन लाकर करेंगे| “हम बदलेंगे, समाज बदलेगा, देश का सर्वांगीण विकास होगा|”  नवयुवक कल्याण समिति, मुखियापट्टी  का प्रयास युवाओं के बीच जागरूकता फैलाना है| 
इस जागरूकता कार्यक्रम में आम नागरिकों के आलवे मधवापुर प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं समेत कई समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया जायेगा| जो मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी को अपने-अपने घरों से अभियान को सुरुआत करने की अपील कर उन्हें जागरूक करेंगे | मुखियापट्टी साहरघाट के रामजानकी चौक पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शत प्रतिशत भागीदारी देनी कि अपील सभी वर्ग के लोगों से समिति के सलाहकार अजय भगत, लक्ष्मी नारायण साह ने की| 
कई सरकारी व निजी स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने अपने- अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शनिवार को  मुखियापट्टी साहरघाट में रोड शो एवं सफाई करते हुए स्वच्छ समाज निर्माण करने का सन्देश दिया| रोड शो के लिए कार्यक्रम में शामिल  लोगों का काफिला स्थानीय दुर्गा मंदिर साहरघाट से शुरू हो कई गाँवों का भ्रमण करते हुए एन एच 57 पर सरदार चौक तक पहुँच कर लोगों को नियमित सफाई करने के लिए जागरूक किया| स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, शिक्षित भारत निर्माण का स्लोगन लिखे पोस्टरों व झरुओं को लेकर बच्चों ने नारों के माध्यम से लोगों के बीच सफाई का सन्देश बाँटा | इस दौरान बाजार के व्यवसायिओं ने भी इस अभियान में सामिल हो लोगों का साथ देते हुए सफाई की तथा सभी ने बाजार से ले कर गावं तक स्वच्छ रखने का संकल्प लिया | 

सभी ने सफाई जन-जागरण कार्यक्रम के बाद रोस्टर बना कर नियमित रूप से टोलो- मुहल्लों की सफाई का काम चलने योजना बनायीं जाने की जानकारी समिति के अधिकारियों ने दी| इस स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में आम नागरिकों के आलवे मधवापुर प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं समेत कई समाजसेवियों ने सक्रिय भूमिका निभा कर लोगों को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया |

अंत में समिति के सचिव चन्द्रशेखर प्रसाद ने इस सामाजिक कार्य में सभी सहयोगियों एवं उपस्थित पत्रकारों का सराहनीय भूमिका निभाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ऐसी घोषणा की |