Monday, September 24, 2012

HINDI DIWAS SAMAROH (हिन्दी दिवस समारोह संपन्न) :


सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान –सूरत के राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया | मौके पर आकाशवाणी सूरत की प्रमुख आम्रपाली देशाई जी, प्रभारी निर्देशक,कुलसचिव एवं का. हिन्दी अधिकारी मंच पर आसिन थे |



हिन्दी पखवाड़ा का उद्घाटन एक सितम्बर को हुआ तत्पश्चात इसके अंतर्गत भाषण,निबंध,चित्रकला,नजरिया,फ्लोर-क्रोसिंग, प्रश्नावली,दृष्टिकोण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था |हिन्दी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |


संस्थान के मेकैनिकल इंजीनियरिंग और एप्लिएड फिजिक्स डिपार्टमेंट को राजभाषा  प्रचार-प्रसार में सक्रियता के लिए राजभाषा  विभाग द्वारा सम्मानित किया गया एवं सम्मानपत्र विभाग प्रमुख द्वारा ग्रहण किया गया |
साथ ही संस्थान की वार्षिक लोकप्रिय पत्रिका “ सम्मुख “ का विमोचन मंचासीन अतिथियों के कर-कमलों से संपन्न हुआ |


मौके पर मुख्य अतिथि ने राजभाषा हिन्दी के विषय में चर्चा की साथ ही संस्थान के द्वारा हिन्दी प्रचार-प्रसार  के लिए कर रहे प्रयासों के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की |
अंत में का. हिन्दी अधिकारी डॉ.के.डी.यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया | मंच संचालक की भूमिका स्वेता शाह एवं चंद्रशेखर प्रसाद निभा रहे थे | हिन्दी दिवस समारोह संपन्न होने के पश्चात लोग हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित छात्र कवि-सम्मलेन का लुफ्त देर शाम तक उठाते रहे |